देखें जोधपुर में ज्वैलरी के शो रूम से महिलाओं ने कैसे उड़ाए गहने

जोधपुर पुलिस कमिश्नर डांगियावास थाना इलाके में शातिर महिला चोरों गैंग के लाइव चोरी ( live theft) का मामला सामने आया है. गियावास स्थित पुणे ज्वैलरी नाम के एक शो रूम (jewelry showroom) से कुछ मिनटों में करीब 10 तोले सोने (Gold) के जेवरात पार करने वाली शातिर महिलाओं (women thieves) की करतूत ज्वैलरी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.