जोधपुर की शादीशुदा महिला ने ज्वैलर के साथ बनाया खुद का MMS,पहले पिलाया नशे वाला शरबत, फिर...

राजस्थान के जोधपुर में थोरियों की ढाणी के गायत्री नगर में एक ज्वैलर को पड़ोसी महिला की आर्थिक मदद करना भारी पड़ गया। आरोप है कि उसने अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर ज्वेलर से 1.40 करोड़ रुपए और 752 ग्राम सोना ऐंठ लिया। कर्ज में डूबने व ब्लैकमेलिंग से परेशान ज्वेलर ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर के समक्ष परिवाद पेश कर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में महिला, उसके माता-पिता, भाई व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।


2016 में पड़ोसी की बेटी से जान पहचान हुई जोधपुर पुलिस के अनुसार मूलरूप धवा के रहने वाले देवेन्द्र पुत्र भंवरलाल सोनी का आरोप है कि वर्ष 2016 में पाल बालाजी मंदिर के सामने उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। आरोपी पड़ोस में किराए पर रहते थे। एक ही गांव के होने से जान-पहचान हो गई। पति से अनबन के चलते पीहर में रह रही पड़ोसी की बेटी ने जुलाई 2016 में उससे पचास हजार रुपए उधार लिए। इसके बाद घरवालों के आग्रह करने पर किसी परिचित से 14.50 लाख और 16.25 लाख रुपए उधार दिलाए थे।

मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाच अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद रुपए लौटाने का तकाजा करने के लिए वह पड़ोसी के घर गया तो उसे नशीला शरबत पिलाया था। होश आने पर पड़ोसी की बेटी पलंग पर उसके साथ संदिग्ध हालत में मिली। उसने अश्लील वीडियो बनाने की जानकारी भी दी। इसके बाद उसने मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर तीन बार में 87 लाख रुपए ऐंठ लिए।

रुपए नहीं दिए तो जेवर ले गई इतना ही नहीं शादी में जाने के नाम पर डरा-धमकाकर पत्नी के जेवर लाकर दिए थे। आरोपियों ने उन्हें भी गिरवी रख रुपए ऐंठ लिए। इन्हें छुड़ाने के लिए उसने साढ़े तेरह लाख रुपए भी लिए थे। 15 अगस्त को पौने दस लाख रुपए और उधार ले गए थे। जो अब तक नहीं लौटाए। गत वर्ष 28 अगस्त को आरोपी महिला ने बीस लाख रुपए और मांगे थे। न देने पर दुकान में रखा 752 ग्राम सोने के जेवर ले गई थी।